Posts

एक मां का यकीन.......

Image
एक माँ का यक़ीन।  ============ बताया जाता है की दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक थॉमस एडिसन जब बच्चे थे तो एक दिन वो घर आया और एक लिफाफा अपने माँ को देते हुए का कि ये इसे उसके टीचर ने दिया है और कहा है कि इसे अपनी माँ को देना।  माँ ने लिफाफा खोलकर खत पढ़ा तो उनकी आँखों से आंसू बहने लगे, फिर उसने उस खाद को ऊंची आवाज़ में पढ़ा "तुम्हारा बेटा एक जीनियस है, ये स्कूल उसके लिए छोटा है, और इसमें इतने अच्छे टीचर भी नहीं है कि उसे पढ़ा सकें, इसलिए इसे आप ही पढ़ा लें।" उस दिन के बाद से मां खुद उन्हें पढ़ाने लगीं और मां के ही मार्गदर्शन में एडिसन पढ़ते रहे, सीखते रहे। कई वर्षों बाद मां गुज़र गई, मगर तब तक एडिसन प्रसिद्ध वैज्ञानिक बन चुके थे और उन्होंने फोनोग्राफ और इलेक्ट्रिक बल्ब जैसे कई महान अविष्कार कर लिए थे, थॉमस एडिसन की गिनती दुनिया के प्रसिद्द वैगनिकों में होने लगी। सालों बाद एक दिन वो अपने पुराने खानदानी कागज़ारों में कुछ ढूंढ रहा था तो अचानक उसे एक दराज़ में रखा स्कूल के टीचर का दिया वो लिफाफा और खत मिला।   उसने खोलकर उसे पढ़ा जिसमें लिखा था "आपका बेटा दिमागी तौर पर नाकारा और मेन्टल है हम